जबलपुर : युवक कांग्रेस ने श्रीराम विरोधी टिप्पणी करने वाले मेबन के जॉय स्कूल परिसर को किया राममय

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : युवक कांग्रेस ने श्रीराम विरोधी टिप्पणी करने वाले मेबन के जॉय स्कूल परिसर को किया राममय


जबलपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। श्री राम के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन का विरोध अब हर तरफ से शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों के जबरदस्त विरोध के बाद युवा कांग्रेस भी उद्दलित हो गई है। युवा कांग्रेस ने जय स्कूल परिसर की दीवारों को जय श्री राम के नारों से भर दिया है।

युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले विजयनगर स्थित जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन द्वारा जो भगवान श्री राम व उनके भक्तों के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी उसके विरोध में आज संगठन के साथियों द्वारा पूरे स्कूल परिसर में जय श्री राम लिख कर स्कूल परिसर को राममय कर दिया गया साथ ही स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन मुर्दाबाद से दीवारे रंग दी गई, नगर अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि इतने बड़े शिक्षण संस्थान को संचालित करने वाले एक जिम्मेदार व्यक्ति की सोशल मीडिया से इस प्रकार की पोस्ट होना दर्शाता है कि वह संपूर्ण हिंदू समाज व हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान श्री राम जी से कितनी नफरत करते हैं ऐसे व्यक्तियों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है साथ ही अखिलेश मेंबन को सार्वजनिक तौर पर हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए और प्रशासन को इसके खिलाफ बड़ी से बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story

News Hub