निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले दिन पेश हुए छह प्रस्ताव, मुख्यमंत्री योगी को दिया जाएगा धन्यवाद पत्र



पार्टी विरोधी गतिविधि वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। श्री राम के बाल सखा महाराज गुह्यराज निषाद की पावन धरती श्रृंगवेरपुर में आयोजित निषाद पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मंगलवार को पहले दिन छह प्रस्ताव पेश किए गये। जिसमें से प्रमुख रूप से निषाद पार्टी व अनुसॉंगिक संगठनों के विस्तार पर चर्चा की गई। अधिवेशन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद प्रयागराज के अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को श्रृंगवेरपुर में आयोजित निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे। जहां उनका राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। अधिवेशन के पथम दिन निषाद पार्टी व अनुसॉंगिक संगठनों के विस्तार के लिए कुछ छह प्रस्ताव आज पेश किए गए। पहला आम प्रस्ताव में निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने अधिवेशन के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में प्रथम प्रस्ताव निषाद पार्टी का उत्तर प्रदेश राज्य के सभी मछुआ बाहुल्य ग्राम सभा व क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत में आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पार्टी की नीति मछुआ समाज के बीच प्रसारित करते हुए मछुआ समाज को निषाद पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। इस प्रस्ताव पर राष्ट्रीय कमेटी ने उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक कमेटी के साथ पार्टी के विस्तार के प्रस्ताव को पारित कर दिया।
धन्यवाद प्रस्ताव पर लगी मुहर
निषाद पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मालती देवी निषाद ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री महाराजा गुह्याराज निषाद जी की स्थली पर आ रहे हैं। इसके लिए उनका मछुआ समाज और निषाद पार्टी आभार व धन्यवाद करते है। इस पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री को 03 अप्रैल के कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव का पत्र भी सौंपा जाएगा।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
निष्काशन प्रस्ताव को लेकर निषाद पार्टी संगठन प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यास मुनि निषाद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की सूची राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों के समक्ष रखी गई। उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मछुआ समाज व अन्य पिछड़ा वंचित शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निषाद पार्टी का गठन किया हैं और उन्होंने आज तक सभी को जोड़ने का प्रयास किया है किंतु पार्टी विरोधी लोगों से लगातार कुठाराघात होने के पश्चात भी कभी पार्टी से निष्कासन की बात नहीं की है किंतु आज समय है पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस नीति को बदलते हुए पार्टी विरोधी लोगों को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाना अति आवश्यक है। इस पर राष्ट्रीय व प्रदेश से आए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद से प्रस्ताव पर सहमति लेते हुए प्रस्ताव को पारित किया।उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि इसके साथ-साथ निषाद पार्टी के अनुसाँगिक संगठनों के विस्तार का प्रस्ताव, क्षेत्रीय गठन का प्रस्ताव, अन्य पिछड़ा वर्ग के संगठनों के गठन का प्रस्ताव भी पेश व पास किए गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और साधुवाद देते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिवस की कार्रवाई संपन्न की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल