महिला किसान की थ्रेसर हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
महिला किसान की थ्रेसर हादसे में मौत


मीरजापुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत बलापुर गांव में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में बाल फंसने से एक महिला किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बलापुर गांव की 55 वर्षीय गुनराजी देवी पत्नी मुन्नीलाल पाल खेत में अपने परिवार के साथ गेहूं की मड़ाई कर रही थी। मड़ाई का काम लगभग पूरा हो चुका था, लेकिन जब वे इधर-उधर बिखरे डंठल समेट रही थी, तभी उनका बाल अचानक थ्रेसर मशीन के शाफ्ट में फंस गया। हादसे में उनका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया और एक हाथ कटकर अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। गुनराजी देवी एक मेहनती महिला किसान थी, जो परिवार के साथ खेती-किसानी में सहयोग करती थी। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub