भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम : प्रकाश पाल

कानपुर, 01 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल भारत की राजनीति में विकास और परिवर्तन का नया युग लेकर आया है। इस ऐतिहासिक अवसर के बीच छह अप्रैल को भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने बताया कि स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन किये जा रहे हैं। जिनमें
छह अप्रैल की पूर्व संध्या पर सभी 17 जिला कार्यालयों को बिजली की झालरों से सजाया जाएगा। छह अप्रैल को सभी जिला कार्यालयों में भाजपा का झंडा फहराया जाएगा। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने घरों की छत पर भाजपा का ध्वज फहराकर #BJP4ViksitBharat के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करेंगे।
सात अप्रैल को सम्मान और पुष्पांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र स्थापित कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे। बूथ स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अकाल भाषण (संक्षिप्त संबोधन) आयोजित किया जाएगा।
हर घर पर भाजपा का ध्वज फहराने और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आह्वान किया गया।
आठ और नौ तारीख को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक सम्मेलन में भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता अलग-अलग विषयों पर संबोधित करेंगे।
सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि गांवों का प्रवास करेंगे। विभिन्न सरकारी योजनाओं के कम से कम 10 लाभार्थियों से मिलकर चर्चा की जाएगी। भाजपा ध्वज के साथ शोभायात्रा, गांवों में चौपाल, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, आपातकाल सेनानियों एवं राम मंदिर कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। बूथ समितियों की बैठक, मंदिरों, अस्पतालों, स्कूलों एवं गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप