शिक्षा में प्रदेश का अग्रणी जिला बनेगा बलिया : दयाशंकर सिंह

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा में प्रदेश का अग्रणी जिला बनेगा बलिया : दयाशंकर सिंह


बलिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस अवसर पर उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान किया। दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। सरकार इस दिशा में कई कार्य कर रही है। जनपद का प्रत्येक बच्चा शिक्षा अवश्य ग्रहण करे। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि घर-घर सर्वे कराते हुए बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि किसी देश व समाज के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही देश व समाज आगे बढ़ता है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर विद्यालय गोद देने को कहा। जिले के बहुत से लोग समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। इससे विद्यालयों में और आधारभूत सुविधाएं विकसित होंगी तथा बच्चों को शिक्षा के लिए और बेहतर वातावरण भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी बलिया महोत्सव में जनपद के विभूतियों, जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं, उन सभी को आमंत्रित किया जाएगा। बलिया वीरों की भूमि है। समय-समय पर यहां के लोगों ने देश व समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story

News Hub