दतिया : वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, 100 बीघा से अधिक क्षेत्र में फैली

WhatsApp Channel Join Now
दतिया : वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, 100 बीघा से अधिक क्षेत्र में फैली


दतिया, 1 अप्रैल (हि.स.)। दतिया में पंचम कवि टोरिया के पास स्थित वन क्षेत्र में मंगलवार दाेपहर को भीषण आग लग गई।तेज हवा के कारण आग जंगल के अंदर तेजी से फैलती गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि हाईवे से भी साफ दिखाई दे रही थीं। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है।

जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर के समय लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे करीब 100 बीघा से अधिक वन क्षेत्र इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने दोपहर 1 बजे वन विभाग को सूचना दी, लेकिन तीन घंटे बाद तक कोई प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में आक्रोश है।

देवधनी आश्रम के पुजारी संतराम ने बताया कि इस इलाके में हर गर्मी में आग लगती है, लेकिन इस बार स्थिति ज्यादा गंभीर है। दतिया के डीएफओ मोहम्मद माज के अनुसार, सूचना मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया है। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक प्रशासन समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचता, तब तक ऐसे हादसे बढ़ते रहेंगे। आग के कारण वन्यजीवों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story

News Hub