वाराणसी : शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम, एक दर्जन से अधिक मुकदमे

वाराणसी। लंका पुलिस ने चोरी के कई मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 8,500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। शातिर चोर लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त लौटूबीर हाईवे अंडरपास के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 31 मार्च 2025 को अभियुक्त लालजी मौर्य (38 वर्ष), निवासी ग्राम जमुहवा, थाना वरदह, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह बेरोजगार है और अपने साथी के साथ मिलकर वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य जिलों में घरों का ताला तोड़कर चोरी करता था। उसने बताया कि चोरी किए गए सामान को पकड़े जाने के डर से अजनबी लोगों को सस्ते दामों पर बेच देता था।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 15 मार्च को भगवानपुर लंका क्षेत्र में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की थी और दो दिन पहले छित्तूपुर क्षेत्र में भी एक मकान में सेंधमारी की थी। उसके पास से 8,500 रुपये नकदी समेत घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन (UP 70 GW 8718), 01 लोहे का रंभा, 01 पेचकस, 01 वायर कटर बरामद किया गया। अभियुक्त लालजी मौर्य के खिलाफ पहले से ही कई जिलों में 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी के विभिन्न थानों में चोरी और गिरोहबंदी के मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बीएचयू, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सिद्धांत कुमार राय, आरक्षी चंदन गौतम, रामपाल, कृष्णकांत पाण्डेय, सूरज सिंह और अमित कुमार शुक्ला शामिल रहे।