वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर की होगी जांच, कारागार मुख्यालय ने दिया आदेश

वाराणसी। पूर्व जेल अधीक्षक उमेश सिंह और डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। कारागार मुख्यालय ने दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जेल अधीक्षक के खिलाफ डिप्टी जेलर रतन प्रिया ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था।
डिप्टी जेलर के आरोपों की जांच में पुष्टि होने के बाद कारागार मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है। शिकायत के बाद जेल अधीक्षक उमेश सिंह को विशेष ड्यूटी पर सोनभद्र भेजा गया था। वर्तमान में मैनपुरी में तैनात वाराणसी जेल की पूर्व डिप्टी जेलर रतन प्रिया ने बीते साल जदुलाई में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि जेल अधीक्षक महिला डिप्टी जेलरों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं।
Also Read - कोटड़ा में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा
उनका आचरण ठीक नहीं है। उनके इस रवैये से महिलाकर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं। वहीं महिला डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया के खिलाफ भी अनुशासनिक कार्यवाई की तलवार लटक गई है। उनके ऊपर बिना अनुमति दुष्कर्म के आरोपी बंदी चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी को जिला अस्पताल भेजने की शिकायत हुई थी।