रामनगर में शराब की बोतलों पर चला रोलर, पुलिस ने नष्ट कराया 21 लाख की शराब 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर पुलिस ने पांच मुकदमों में बरामद की गई 21 लाख की शराब शनिवार को नष्ट कराई। शराब की बोतलों को जमीन पर फैलाकर रोलर चलवा दिया गया। अंग्रेजी और देशी शराब नष्ट कराई गई। 

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बरामद शुदा माल (शराब) के विनष्टीकरण के अनुपालन में थाना रामनगर पुलिस ने शराब नष्ट कराई। पंजीकृत 5 अभियोगों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण के लिए अदालत से आदेश प्राप्त किया गया था। जिला स्तरीय टीम द्वारा बरामद 5888 शीशी व 238 केन अंग्रेजी शराब व 45 पउवा देशी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब दुर्गा मंदिर पोखरा से उत्तर खाली जमीन में रोलर जेसीबी से दबवाकर नष्ट कराया गया। 

इस दौरान पुलिस टीम में सरवण टी अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, प्रज्ञा पाठक सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक रामनगर, चन्द्र प्रकाश वर्मा वैज्ञानिक सहायक उ0प्र0 प्रदूषण नि0 बोर्ड, पवन कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 1 और हेड मोहर्रिर कार्तिक मण्डल मौजूद रहे।

Share this story

News Hub