मियामी ओपन: चीन की झेंग किनवेन सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से होगी भिड़ंत

WhatsApp Channel Join Now
मियामी ओपन: चीन की झेंग किनवेन सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से होगी भिड़ंत


मियामी ओपन: चीन की झेंग किनवेन सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से होगी भिड़ंत


मियामी, 25 मार्च (हि.स.)। चीन की झेंग किनवेन ने मियामी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नौवीं वरीयता प्राप्त झेंग ने सोमवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका की एशलिन क्रूगर को 6-2, 7-6(3) से हराया।

झेंग ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच एस लगाए और अपनी पहली सर्व पर 81% अंक अर्जित किए। उन्होंने यह मैच 1 घंटे 29 मिनट में अपने नाम किया।

दूसरी ओर, क्रूगर अपनी सर्व पर लय हासिल नहीं कर सकीं। उन्होंने चार डबल फॉल्ट किए और रिटर्न पर केवल 27% अंक ही जीत पाईं।

अब सेमीफाइनल में झेंग का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर 1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका से होगा। सबालेंका ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन डेनियल कॉलिन्स को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

गौरतलब है कि ओलंपिक महिला एकल चैंपियन झेंग अपने करियर के छठे खिताब की तलाश में हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story