वाराणसी : विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस 

suicide
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर (नखवां) में शनिवार को सुमन देवी (35 वर्ष) पत्नी राजमणी उर्फ झंटू का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 

सुमन का पति राजमणि निषाद ऊर्फ झंटू दुबई में एक वर्ष से काम कर रहा है। सुमन घर में अपनी सास अमरा देवी व तीन बच्चों के साथ रहती थी। सास अमरा देवी का कहना है कि घटना की जानकारी सुबह बच्चों से हुई। मृतका का मायका जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के सेमरी बलुआ में है। सूचना पाकर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा, चौंकी प्रभारी चांदपुर मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जॉच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका सुमन के भाई करन ने लिखित तहरीर दिया है।

Share this story

News Hub