श्री झंडे जी की शोभायात्रा में उमड़ी आस्था, जयकारों से गूंज उठा दरबार साहिब

WhatsApp Channel Join Now
श्री झंडे जी की शोभायात्रा में उमड़ी आस्था, जयकारों से गूंज उठा दरबार साहिब


श्री झंडे जी की शोभायात्रा में उमड़ी आस्था, जयकारों से गूंज उठा दरबार साहिब


श्री झंडे जी की शोभायात्रा में उमड़ी आस्था, जयकारों से गूंज उठा दरबार साहिब


देहरादून, 16 मार्च (हि.स.)। श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों के साथ 90 फीट ऊंचे नए ध्वजदण्ड (श्री झंडे जी) को श्री दरबार साहिब लाया गया। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बने।

रविवार सुबह 6:30 बजे से ही संगतों का श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बॉम्बे बाग में आगमन शुरू हो गया। यहां श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दर्शन देकर संगतों को आशीर्वाद प्रदान किया। सुबह 8:00 बजे संगतों ने नए ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब के लिए प्रस्थान किया। जैसे ही श्रद्धालु दरबार साहिब परिसर पहुंचे, पूरे क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति की लहर दौड़ गई।

संगतें पवित्र ध्वजदण्ड को लेकर श्री गुरु राम राय पब्ल्कि स्कूल बाम्बे बाग से टीएचडीसी चौक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सामने से होते हुए लाल पुल चौक पर पहुंचीं। वहां से मातावाला बाग, सहारनपुर चौक होते हुए संगतें ध्वज दण्ड को लेकर सुबह 9ः30 बजे श्री दरबार साहिब पहुंची। जिन रास्तों से संगतें नए पवित्र ध्वजदण्ड को लेकर गुजरीं, उन रास्तों पर दूनवासी श्रद्धाभाव के साथ स्वागत के लिए पुष्प लिए खड़े रहे। श्रद्धा से शीश झुक जाते, दूनवासी पुष्पवर्षा करते हुए जोरदार जयकारों के साथ संगत का स्वागत करते गए।

गाैरतलब है कि साल के पेड़ की लकड़ी को नए श्री झण्डे जी के लिए तैयार किया गया है। पिछले करीब दाे महीने से श्री झण्डे जी के नए ध्वजदण्ड को तैयार करने में कई कारीगर लगे हुए थे। ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले की तैयारियों के मद्देनजर श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम तेज़ हो गया है। इस वर्ष नए श्री झण्डे जी चढ़ाए जाएंगे, शनिवार देर शाम से ही श्री दरबार साहिब परिसर में विशेष चहल पहल शुरू हो गई थी। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखण्ड सहित आसपास के राज्यों से हज़ारों की संख्या में संगतें शनिवार शाम को श्री दरबार साहिब पहुंच गई थी।

19 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक श्री झण्डा महोत्सव

19 मार्च को ऐतिहासिक श्री झण्डे जी का आरोहण होगा। इसी के साथ श्री झण्डा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में 19 मार्च को 90 फीट ऊंचे श्री झण्डे जी का अरोहण किया जाएगा। श्री दरबार साहिब प्रबन्धन का अनुमान है कि इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचने वाले हैं।

----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub