वाराणसी में कांग्रेस ने मनाया होली मिलन समारोह, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश, अजय राय ने काशीवासियों को दी शुभकामनाएं

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला/महानगर वाराणसी कांग्रेस परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सुंदरपुर स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान (चौधरी लॉन) में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उपस्थित रहे। उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ गुलाब की पंखुड़ियों और अबीर-गुलाल से होली खेली और एक-दूसरे को रंगों के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं।

vns

बनारसी परंपरा के अनुसार, कार्यक्रम में शहनाई वादन, पारंपरिक बनारसी ठंडई और स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनंद के साथ ग्रहण किया। पूरे आयोजन में मोहब्बत और एकता का संदेश प्रमुख रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर अपने परिवारजनों को शुभकामनाएं देने का अवसर मिला। रंगों का यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।

vns

उन्होंने आगे कहा कि भाईचारा, प्रेम और सौहार्द ही इस महापर्व का असली संदेश है। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर समाज में नफरत और अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि "ऐसे समय में हम सभी कांग्रेसजनों का कर्तव्य है कि हम मोहब्बत और भाईचारे का संदेश फैलाएं। कांग्रेस हमेशा एकता और सौहार्द के पक्ष में रही है और आगे भी रहेगी।

vns

अजय राय ने होली के साथ रमजान के पाक महीने की भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि त्योहारों का मकसद ही लोगों को जोड़ना और समाज में सकारात्मकता फैलाना है।

इस अवसर पर कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, फ़साहत हुसैन बाबू, वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव, सतीश चौबे, प्रमोद पांडेय, सीताराम केशरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अनुराधा यादव, वीरेंद्र कपूर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

Share this story

News Hub