एक बार फिर पारा पकड़ेगा रफ्तार, बारिश-ओलावृष्टि से गिरा प्रदेश का पारा

जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। मौसम साफ होते ही आगामी दिनों में एक बार फिर प्रदेश के पारे में उछाल देखने को मिलेगा। बारिश और ओलावृष्टि के बाद चल रही हवाओं से पारे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को दो शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। रविवार को अधिकांश जिलों के पारे में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। 35.3 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ का दिन और 21.7 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर का दिन का पारा 35 तो वहीं कोटा, बाड़मेर, जयपुर, डूंगरपुर और जालौर का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया। शनिवार को राज्य के बीकानेर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई एवं शेष राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान गंगानगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
बादल छाए रहने के साथ चली हवाएं, गिरा पारा
जयपुर में रविवार को दिनभर छितराए बादल छाए रहे। बादल छाए रहने के साथ मध्यम गति की हवाएं चली। इससे दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के पारे में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में मौसम साफ रहने से पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश