तीन साल से फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
तीन साल से फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार


कठुआ 16 मार्च (हि.स.)। थाना नगरोटा के एक मामले में वांछित 01 भगोड़े को राजबाग थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उसे संबंधित थाने को सौंप दिया।

एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में एसडीपीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच और एसएचओ थाना राजबाग अजय सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन राजबाग की एक पुलिस टीम ने एक भगोड़े को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है जिसका नाम मोहम्मद हबीब पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी जुग्याल तहसील मढ़हीन जिला कठुआ है और तीन साल से गिरफ्तारी से बच रहा था। इसके अलावा भगोड़ा मोहम्मद हबीब पुलिस स्टेशन नगरोटा में केस एफआईआर 216/2022 यू/एस 457/380 आईपीसी और एफआईआर 288/2022 यू/एस 457/380 आईपीसी के संबंध में वांछित था। आरोपी 2022 से फरार था, लेकिन एसएचओ पीएस राजबाग के नेतृत्व में पीएस राजबाग की पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। उसे आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story

News Hub