गौरांग महाप्रभु जयंती महोत्सव : गोविंद देवजी मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ


जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। कलियुगावतार श्रीमन् गौरांग महाप्रभु (चैतन्य महाप्रभु) के 539वें जन्म महामहोत्सव-2025 के उपलक्ष्य में रविवार को गोविंद देवजी मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने गौरांग महाप्रभु का पूजन-अर्चन कर विशेष आहुतियां अर्पित कीं।
गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्थापक मणि शंकर चौधरी के निर्देशन में दिनेश आचार्य, डॉ. अजय भारद्वाज, दिनेश मारबदिया और सृष्टि ने प्रज्ञा गीतों के साथ यज्ञ संपन्न कराया। तीन पारियों में करीब 300 श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां अर्पित कीं। श्रद्धालुओं ने स्वच्छता, सत्साहित्य अध्ययन, और गायत्री मंत्र जाप जैसे संकल्प लेकर पूर्णाहुति दी। ज्ञान प्रसाद के रूप में हारिए न हिम्मत पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया गया, वहीं गायत्री चेतना केंद्र जनता कॉलोनी की ओर से बुक फेयर लगाया गया।
गौरांग महाप्रभु जयंती महोत्सव के तहत तालकटोरा कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा में चैतन्य संप्रदाय आचार्य वेणु गोपाल गोस्वामी ने प्रवचन दिए, जबकि चौड़ा राधा स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में जगन्नाथ उत्सव मनाया गया, जहां भक्तों ने चैतन्य महाप्रभु के चित्र पट का पूजन किया। आगामी 23 मार्च को सुबह 9 से 11 बजे तक गोविंद देवजी मंदिर में पुनः नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश