मोटरसाइकिलों की भिड़ंत एक की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक का दोस्त घायल हो गया।
थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद शांति नगर निवासी धर्मेंद्र (24) अपने दोस्त रंजीत के साथ मोटरसाइकिल से बहन के घर जा रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल आटेपुर के पास पहुंची तभी दूसरी मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। हादसे में धर्मेंद्र की मौत हो गई, जबकि रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़