सालावास रोड हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

जोधपुर, 16 मार्च (हि.स.)। शहर के सालावास रोड पर रविवार की दोपहर में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। जनहानि नहीं हुई, मगर फैक्ट्री में रखा लाखों का हैण्डीक्राफ्ट आइटम जलकर नष्ट हो गया। देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। बासनी, शास्त्रीनगर से पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है।
फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह के अनुसार रविवार की दोपहर में सूचना मिली कि सालावास रोड पर आई एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री मेें आग लगी है। इस पर बासनी और शास्त्रीनगर से दमकल को रवाना किया गया। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर एक एक आधा दर्जन दमकलें वहां भेज दी गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर पता नहीं चला है। संभवत: शार्ट सर्किट से यह आग लगी होगी। आग से तैयार हैण्डीक्राफ्ट माल और सूखी लकडिय़ां आदि जलकर नष्ट हो गए। किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग को देर शाम तक काबू कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश