वाराणसी :  नशे की हालत में मंदिर में मूर्ति कर दी थी खंडित, आरोपित गिरफ्तार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने नशे की हालत में मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित करने के आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

चेतगंज पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मैदान से जगन्नाथ पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ (निवासी ग्राम सिकंदरपुर, थाना चकिया, जिला चंदौली, उम्र 32 वर्ष) को शनिवार को गिरफ्तार किया। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 55/2025, धारा 298 बीएनएस थाना चेतगंज में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। 21 मार्च की रात अमर उजाला तिराहे पर स्थित एक मंदिर में स्थापित मूर्तियों को खंडित किए जाने की घटना सामने आई थी। 

जांच के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की गई। पुलिस ने आज उसे मुखबिर से सूचना पर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मैदान से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह रिक्शा चालक है और घटना के समय नशे की हालत में था। नशे की वजह से गुस्से में आकर उसने मंदिर में स्थापित कुछ मूर्तियों को तोड़ दिया।


पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित (चौकी प्रभारी, नाटी इमली), अभिषेक कुमार त्रिपाठी, महिला एसआई  मीनू सिंह (चौकी प्रभारी, तेलियाबाग), उपनिरीक्षक  संदीप चौरसिया, कांस्टेबल अरविंद कुमार और अमित कुमार शामिल रहे।

Share this story

News Hub