रामबन के रामसू में मिला आईईडी
Mar 28, 2025, 14:36 IST
WhatsApp Channel
Join Now
रामबन, 29 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग के रामबन जिले के रामसू इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक आईईडी बरामद किया है। बाद में बम निरोधक दस्ते ने उस आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसओजी रामबन ने जिले के पुलिस थाना रामसू के इलाके में श्राइन बोर्ड के एक वॉशरूम में एक कुकर आईईडी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और बिना किसी नुकसान के आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह