एनसीए के एलीट कैम्प के लिए एचपीसीए के चार खिलाड़ियों का चयन
धर्मशाला, 31 मार्च (हि.स.)। नेशनल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित किए जा रहे अंडर-16 बॉयज एलीट कैंप के लिए एचपीसीए के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में जिला ऊना के अंशुमन सिंह राणा, जिला मंडी के मंथन गुरुंग, जिला हमीरपुर से वरुण सिंह और जिला बिलासपुर के वरुण ठाकुर शामिल हैं। कैंप का आयोजन 18 अप्रैल से 24 मई तक किया जाएगा। इसके लिए चयनित खिलाडिय़ों 17 अप्रैल को कैंप स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
Also Read - हेयर ड्रेसिंग सैलून से आत्मनिर्भर बना पदमलोचन
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि कैंप में जाने से पहले चयनित खिलाड़ियों की एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में फिटनेस परखी जाएगी, उसके उपरांत उन्हें कैंप में भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंशुमन सिंह राणा सलेम में टीम ए, मंथन गुरुंग जयपुर में टीम बी, वरुण सिंह मुंबई में टीम सी और वरुण ठाकुर पुणे में टीम डी की ओर से भाग लेंगे। एचपीसीए ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कैंप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया