'सुपर-100' योजना : हिमाचल के 200 छात्र ले रहे जेईई-नीट की कोचिंग, छह अप्रैल तक चलेंगे बूट कैंप

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को जेईई और नीट की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 'सुपर-100' नामक पहल चलाई जा रही है। इस पहल के अंतर्गत चुने गए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग दी जा रही है, जिससे वे देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

बीते वर्ष इस योजना के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लिया था। इस वर्ष भी योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों के लिए शिमला और धर्मशाला में बूट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लगभग 200 छात्र जेईई और नीट की तैयारी कर रहे हैं। समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि यह बूट कैंप 6 अप्रैल तक चलेंगे।

उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत छात्रों के चयन के लिए राज्यस्तरीय परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल छात्रों में से 500 विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग के लिए चुना जाता है, जिनमें से 250 छात्रों को जेईई और 250 छात्रों को नीट की तैयारी करवाई जाती है। छात्रों को सप्ताह में छह दिन तीन घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही छात्रों की बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर बूट कैंप आयोजित किए जाते हैं, जहां उन्हें ऑफलाइन माध्यम से संदेह दूर करने और परीक्षा से पहले संपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

बीते वर्ष 21 विद्यार्थियों ने पाया प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश

इस पहल का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है, क्योंकि बीते वर्ष इसके तहत कोचिंग लेने वाले 21 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में दाखिला लिया। इनमें मंडी की इक्षिता ने एनआईटी हमीरपुर में सिविल इंजीनियरिंग, प्रियंका ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस, और अनमोल बंसल ने एबीवी सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त रुशिल वशिष्ठ को राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस, रोहित को राजीव गांधी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा चेतन को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला। कई अन्य छात्रों ने भी विभिन्न इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में स्थान प्राप्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story

News Hub