गुजरात में 64 साल बाद 8 अप्रैल से शुरू होगा कांग्रेस अधिवेशन

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात में 64 साल बाद 8 अप्रैल से शुरू होगा कांग्रेस अधिवेशन


• कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दाे हजार से अधिक रूम बुक

• 8 और 9 अप्रैल को साबरमती तट पर होगा कांग्रेस का अधिवेशन

अहमदाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को होने जा रहा है। इस अधिवेशन की

तैयारियां चल रही हैं। कांग्रेस नेताओं के लिए अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में दो हजार कमरें बुक कराए है। इस अधिवेशन में कांग्रेस

के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शामिल होंगे।

महात्मा गांधी के कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के 100 साल और सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में साबरमती तट पर होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में करीब तीन हजारकांग्रेस नेता शामिल होंगे। इन सभी के ठहरने के लिए अहमदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों के होटलों में दो हजार कमरें बुक किए गए हैं। इसकी वजह से आईटीसी नर्मदा और कोर्टयार्ड समेत कई होटल 8 और 9 अप्रैल के लिए हाउसफुल हो गए हैं।

होटल से बैठक स्थल तक कांग्रेस नेताओं को लाने और ले जाने के लिए कार और बसों की व्यवस्था की गई है। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी अपनी निजी कार नेताओं के लिए तैयार रखने को कहा गया है।

अहमदाबाद स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सजाया-संवारा जा रहा है। राष्ट्रीय नेताओं के कटआउट भी लगाए जा रहे हैं। दीवारों पर रंग-रोगन किया गया है। अधिवेशन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सुक्खू, कर्नाटक के सिद्धरमैया समेत राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा सदस्यों और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। यह सभी नेता दो दिन अहमदाबाद में रहेंगे। कांग्रेस के कार्यक्रम साबरमती रिवरफ्रंट और सरदार पटेल स्मारक में आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले गुजरात के भावनगर में 1961 में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। अब 64 साल बाद यह संयोग बना है कि इस अधिवेशन के समय भावनगर के मूल निवासी शक्तिसिंह गोहिल कांग्रेस के गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी के अनुसार अधिवेशन 8 अप्रैल को कांग्रेस की विस्तृत वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ शुरू होगा। इसके बाद 9 अप्रेल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इन दोनों बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Share this story

News Hub