जेईई-मेन परीक्षा से पहले कोचिंग विद्यार्थी ने ट्रेन से कटकर दी जान

कोटा, 31 मार्च (हि.स.)। जेईई-मेन अप्रैल अटेम्प्ट की परीक्षा से ठीक दो दिन पहले शहर में एक कोचिंग विद्यार्थी ने एक ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जीआरपीएफ पुलिस थाने के एसआई धर्म सिंह के अनुसार, रविवार शाम साढे छह बजे मुंबई-दिल्ली रेलवे लाइन पर यह घटना हुई, जिसमें छात्र ट्रेन के आने से पहले पटरी पर लेट गया था। आईडी व मोबाइल से उसकी पहचान हुई।
कानपुर में कृषि वैज्ञानिक पिता दीपक मिश्रा ने बताया कि मेरा बडा बेटा उज्ज्वल दो साल से यहां राजीव नगर के एक हॉस्टल में रहकर जेईई की कोचिंग ले रहा था। 29 मार्च को उसका पेपर खत्म हुआ। मैं उसका सामान शिफ्ट करवाने के लिये ही कोटा जा रहा था। आगामी 2 अप्रैल को लखनऊ सेंटर पर उसका जेईई का पेपर था। अचानक रविवार रात जीआरपीएफ पुलिस थाने से सूचना मिली कि उसके साथ हादसा हो गया है। उससे रात 11 बजे अंतिम बात हुई थी। मैने कहा था कि परीक्षा के लिये मैं तुम्हें लेने आ रहा हू। उसका बस का टिकट भी करवा लिया था। उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका प्रवेश पत्र मिला है। कोटा में वह अच्छे से रह रहा था। कभी ऐसा नहीं लगा कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द