उत्तराखंड सीमा पर गौ वंश अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में रोष 

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 31 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब के नवादा क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले हैं । इसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश पैदा हो गया है स्थिति को देखते हुए एसपी सिरमौर खुद मौके पर पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के नवादा क्षेत्र में कुछ गोवंश अवशेष बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी जांच का विषय है कि यह अवशेष कहां से लाकर यहां पर डंप किए गए हैं।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस टीम व अन्य लोगों ने प्राथमिक जांच के दौरान पाया है कि गोवंश उत्तराखंड क्षेत्र की ओर से आए हैं। उधर मौके पर कई हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड सरकारों को तुरंत कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

एसपी नेगी ने इस मामले में तुरंत कार्यवाई व जाँच करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub