दूसरा नवरात्रा: चिंतपूर्णी में उमड़ी भीड़

WhatsApp Channel Join Now
दूसरा नवरात्रा: चिंतपूर्णी में उमड़ी भीड़


ऊना, 31 मार्च (हि.स.)। चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को भी श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर के कपाट रोजाना 4:00 बजे खोल दिए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माता रानी के दर्शन कर सकें।

दूसरे नवरात्रि को सोमवार को श्रद्धालुओं की लाइनें बड़ी लंबी नहीं दिखी, जिस कारण माता रानी के भक्तों को माता रानी के दर्शनों को ज्यादा समय नहीं लग रहा था। चिंतपूर्णी मंदिर आने वाले दर्शनों के लिए ज्यादातर श्रद्धालुओं की संख्या पंजाब और यूपी राज्य से है।

पहले नवरात्रे के दौरान मंदिर प्रशासन को 14 लाख 40 हजार 816 रुपये की नगदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। मंदिर प्रशासन ने नवरात्रों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए हुए हैं। दिल्ली के एक श्रद्धालु द्वारा पुराने बस स्टैंड पीने के पानी के लिए दो वाटर कूलर लगवाए जा रहे हैं, ताकि गर्मियों के मौसम में पीने के पानी के लिए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story

News Hub