देश को मेडिकल हब बनाने के प्रधानमंत्री के विजन के तहत राज्य सरकार हर जिले में स्थापित कर रही एक मेडिकल कॉलेज : नायब सिंह सैनी

WhatsApp Channel Join Now
देश को मेडिकल हब बनाने के प्रधानमंत्री के विजन के तहत राज्य सरकार हर जिले में स्थापित कर रही एक मेडिकल कॉलेज : नायब सिंह सैनी


राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए रखा है 10,159 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधानहिसार, 31 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को मेडिकल हब बनाने का विजन रखा है। इसे साकार करने के लिए पर्याप्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का उपलब्ध होना जरूरी है। इसलिए हरियाणा सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज हमारे कार्यकाल में खुले हैं तथा 9 निर्माणाधीन हैं। इनके अलावा, बाढ़सा, जिला झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। माजरा, जिला रेवाड़ी में एम्स भी स्थापित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को जिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि केन्द्रीय गृह मंत्री के हाथों अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का अनावरण, नवनिर्मित आईसीयू का उद्घाटन और पीजी छात्रावास का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने ​कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए इस पावन धाम पर मानव सेवा के कई प्रकल्प चलाये जा रहे हैं। इनमें महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पिछले 36 वर्षों से रोगियों की सेवा कर रहा है। इस समय यहां पर एमबीबीएस की 100 सीटें तथा पीजी की 85 सीटें हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी एक महान विभूति थे। उन्होंने हजारों साल पहले यहीं अग्रोहा की अपनी वैभवशाली राजधानी से पूरे संसार को लोकतंत्र, आपसी प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया था। उनका गणतंत्र दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र भारत की नींव है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महाराजा अग्रसेन जी की शिक्षाओं और सिद्धांतों की याद बनाये रखने के लिए हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल की खुदाई की मंजूरी दी थी, जिसका एक सप्ताह पहले 25 मार्च को शुभारंभ किया गया है।नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः है। हम हेल्दी इंडिया बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वर्ष 2025-26 का राज्य बजट प्रस्तुत किया है। इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,391 करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाकर 10,159 करोड़ रुपये किया गया है। इसके अलावा कई नई पहल भी की हैं, जिनमें अगले वित्त वर्ष में पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेन्द्रगढ़ के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज, नूंह में अति आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।इस अवसर पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, विनोद भ्याणा, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub