पंजाब के युवक को सेल्फी पड़ गई महंगी, भागसू वाटरफॉल से गिरने से मौत

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 31 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला के पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज के भागसूनाग वॉटरफाल में सेल्फी लेते समय पानी में गिरकर घायल हुए पंजाब के बटाला के छात्र की टांडा अस्पताल में मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मृतक छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार अपने भाई और दोस्त आशीष व पीटर के साथ धर्मशाला घूमने पहुंचे पंजाब के बटाला के प्रेम नगर निवासी जस्टिन (21) रविवार को शाम करीब सात बजे वॉटरफॉल पहुंचा था। सेल्फी लेते समय उसका पैर एक पत्थर पर फिसल गया और वह ऊपर से सीधा पानी में जा गिरा। दोस्तों के शोर मचाने पर स्थानीय युवकों ने तुरंत पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला।

स्थानीय युवकों ने जस्टिन को टैक्सी से जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला पहुंचाया। इसके साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। साथ ही युवक के परिजनों को भी इस हादसे के बारे में सूचना दे दी गई। धर्मशाला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां देररात करीब दो बजे युवक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर शव को युवक के परिजनों को सौंप दिया।

उधर, ए.एस.पी. कांगड़ा जिला हितेश लखनपाल ने बताया कि वॉटरफाल में हादसे का शिकार हुए पंजाब के युवक की देररात मौत हो गई है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub