माधव टाइगर रिजर्व में नए बाघ की एंट्री, संख्या हुई सात

WhatsApp Channel Join Now
माधव टाइगर रिजर्व में नए बाघ की एंट्री, संख्या हुई सात


माधव टाइगर रिजर्व में सुबह तड़के छोड़ा गया बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर लाया पांच साल का नर बाघ

शिवपुरी, 3 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित करने के बाद से यहां टाइगर लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाए गए एक नर बाघ काे माधव टाइगर रिजर्व में गुरुवार सुबह 5 बजे छाेड़ा गया है।इस बाघ की उम्र लगभग पांच साल है। जिसे बुधवार को बांधवगढ़ में रेस्क्यू किया था। चूंकि कुछ दिन पूर्व ही मादा बाघ भी इसी माधव रिजर्व क्षेत्र में छोड़ी गई थी और अब नर टाइगर आने से उनकी जोड़ी बनेगी। इसके साथ ही माधव नेशनल पार्क में अब टाइगरों की संख्या सात हो गई है।

इस बाघ को सेलिंग क्लब क्षेत्र में छोड़ा गया। इसी स्थान पर 10 मार्च को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में पन्ना से लाई गई एक बाघिन को छोड़ा गया था। रिलीज के दौरान शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ प्रियांशी सिंह और नेशनल पार्क का अमला मौजूद रहा।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2025 में माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला था। 27 साल बाद यहां बाघों की बसाहट शुरू हुई है। इससे शिवपुरी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वन्यजीव संरक्षण में भी मदद मिलेगा। बाघों की मौजूदगी से पर्यटकों में उत्साह है और वन विभाग भी इस उपलब्धि से प्रसन्न है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story

News Hub