सीबीआई ने दुर्लभ प्रजाति के 65 कछुओं के साथ दो को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो दुर्लभ प्रजाति के 65 कछुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सभी कछुए जीवित थे, इसलिए उन्हें सुरक्षित संरक्षण के लिए दिल्ली चिड़ियाघर को सौंप दिया गया है।
सीबीआई के बयान के मुताबिक, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सहयोग से खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। इन 65 कछुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन 65 कछुओं में से 50 छतदार और 15 चित्तीदार तालाब कछुए हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51 और धारा 39, 44, 48ए, 49 और 49बी के तहत मामला दर्ज किया है।
Also Read - लापता युवक का शव जंगल में मिला
सीबीआई अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन कछुओं की तस्करी कहां से हो रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस व्यापार से जुड़े पैसों का लेन-देन कैसे हो रहा था। उल्लेखनीय है कि भारत में वन्यजीव तस्करी एक गंभीर अपराध है। दुर्लभ प्रजातियों के कछुओं की तस्करी का मकसद आमतौर पर उन्हें विदेशी बाजारों में बेचना होता है। म्यांमार, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में इनकी बड़ी मांग है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा