भारत नेपाल को रात के समय 600 मेगावाट बिजली देने को तैयार


काठमांडू, 27 मार्च (हि.स.)। भारत ने नेपाल को रात के समय में 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। इस समय सिर्फ दिन के समय में बिजली निर्यात कर रहा भारत अब रात के समय पांच घंटे अतिरिक्त बिजली देने की जानकारी दी है।
नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने भारत सरकार के तरफ से रात के समय बिजली आयात होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत के एनर्जी एक्सचेंज बोर्ड के तरफ से उनके पास यह संदेश आया है कि आगामी एक अप्रैल से नेपाल को रात के समय पांच घंटा अतिरिक्त बिजली की अनुमति दे दी है।
Also Read - श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा विंध्याचल
इस समय भारत के तरफ से सिर्फ सन आवर में बिजली की सप्लाई हो रही है। यानी कि भारत के तरफ से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 1000 मेगावाट ही बिजली की सप्लाई हो रही है लेकिन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। लेकिन अब 1 अप्रैल से रात को 11 बजे से सुबह 4 बजे तक 600 मेगावाट बिजली देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। अभी भी शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक और सुबह 4 बजे से 6 बजे तक बिजली बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने बताया कि भारत के तरफ से अतिरिक्त 600 मेगावाट बिजली की सप्लाई होने से उद्योग और कल कारखाने में चल रहा लोडशेडिंग कम हो जाएगा। इस समय रात के समय जो उत्पादन बिलकुल ही बंद हो गया है । उन्होंने बताया कि 600 मेगावाट की बिजली आयात होने से उद्योग जगत को काफी राहत मिलने वाली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास