भिक्षा नहीं शिक्षा दें की अलख जगाती एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

WhatsApp Channel Join Now
भिक्षा नहीं शिक्षा दें की अलख जगाती एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट


हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। ऑपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दें के क्रियान्वयन हेतु पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने आज बुधवार को ऑपरेशन मुक्ति के प्रचार–प्रसार व जागरूकता के दूसरे चरण में एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल के नेतृत्व में रुड़की शहर में बाल भिक्षावृत्ति के ख़िलाफ़ जागरूकता रैली का आयोजन किया ।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि बीएसएम इण्टर कॉलेज एवम् अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुड़की के एनसीसी व एनएसएस. के छात्रों व स्काउट गाइड द्वारा रैली के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया। आम जनता को यह संदेश दिया गया कि जो बच्चे कूड़ा बीनने, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में मदद कर उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करे।

रैली में जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्यों के अतिरिक्त रुड़की की यातायात व सीपीयू शाखा द्वारा भी अपना अपना सहयोग दिया। प्रभारी कोतवाली रुड़की/गंगनहर /यातायात व एसपी देहात कार्यालय से सभी अधिकारी मौजूद रहे। रैली में बीएसएम इण्टर कालेज से प्रधानाचार्य अजय कौशिक, एनसीसी आफिसर कमल मिश्रा, एनएसएस ऑफिसर विशाल शर्मा, स्काउट ऑफिसर जीतेश कुमार एवम् अटल उत्कृष्ट इण्टर कॉलेज से एनएसएसऑफिसर दीपा कौशिक, राम कुमार वर्मा, पंकज बेंजवाल सम्मिलित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub