अप्रैल में तीन दिन की ट्रिप के लिए इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

m
WhatsApp Channel Join Now

अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जाना तो ज्यादातर लोगों को पसंद है. लेकिन आजकल सभी का लाइफस्टाइल बहुत बिजी हो गया है, ऐसे में वह घूमने जाने के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं. कभी बच्चों के एग्जाम, तो कभी ऑफिस से छुट्टियों की कमी के कारण घूमने जाने का प्लान हमेशा अधूरा रह जाता है. लेकिन अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो आप इस अप्रैल में घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.अप्रैल में मौसम तो सही रहता है. अप्रैल में तीन दिन की छुट्टी साथ में पड़ रही है. आप एक दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन वरना तीन दिन के लिए घूमने का प्लान तो बना सकते हैं. 18 का गुड़ फ्राइडे, 19 का शनिवार और 20 रविवार है. ऐसे में अगर शनिवार और रविवार को ऑफिस से छुट्टी होती है तो आप तीन दिन के लिए घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.

नैनीताल
आप नैनीताल घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. खासकर अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी. यह उत्तराखंड की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. यहां पर बहूत ही जगह को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप नैनीताल झील घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा आप टिफिन टॉप, पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य, नैना पीक, इको केव गार्डन, पंत जीबी पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर, स्नो व्यू पॉइंट और सरिता ताल जैसी कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. नैनी झील के तट पर नैना देवी मंदिर भी स्थित है आप यहां भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.

Facts About Jaipur City,गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर के बारे में कितना  जानते हैं आप, कुछ 6 बातें आपको भी कर देंगी हैरान - interesting facts about  jaipur rajasthan - Navbharat ...
जयपुर
तीन दिन की ट्रिप के लिए आप जयपुर घूमने जा सकते हैं. यहां पर घूमने के लिए कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह हैं. यहां आप घूमने जा सकते हैं. आप यहां पर आमेर किला, सिटी पैलेस, हवा महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ फोर्ट, जल महल और जंतर-मंतर जैसी कई प्रसिद्ध जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा पास में मौजूद मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं. जौहरी बाजार और बापू बाजार यहां के प्रसिद्ध बाजारों में शामिल हैं.

12 सर्वश्रेष्ठ स्थान कासोल में घूमने के लिए

कसोल
हिमाचल प्रदेश में कसोल भी तीन दिन में घूमने के लिए बेस्ट रहेगा. आप यहां पर मणिकरण साहिब गुरुद्वारा और मणिकरण शिव मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खीर गंगा जा सकते हैं. हरी-भरी पहाड़ियां और नीला आसमान का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है. मलाणा गांव घूमने के लिए जा सकते हैं यह जगह देव टिब्बा और चंद्रखानी पहाड़ियों से घिरी हुई है. इसके अलावा यहां पर आपको खीरगंगा तक ट्रेक, नदी किनारे कैम्पिंग, रात में तारों को देखना और कईएक्टिविटीकरने का मौका मिल सकता है.

Share this story

News Hub