Makeup Tips For Eid: ईद पर अपनी खूबसूरती से जीतना है सबका दिल, तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

m
WhatsApp Channel Join Now

बस कुछ दिन और फिर ईद का त्योहार आ जाएगा। ईद के त्यौहार को लेकर अधिकतर लोग बहुत एक्साइटेड हैं। खास कर मुस्लिम धर्म की महिलाएं ईद को लेकर कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। ईद के दिन हर मुस्लिम महिला सज धज कर अपनी खूबसूरती को निखरेगी।

ऐसे में अगर आप भी ईद को लेकर कई सारी प्लानिंग कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको बताएंगे की आप इस साल ईद पर अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए और भीड़ से हटकर दिखने के लिए आउटफिट के साथ मेकअप कैसे कर सकती हैं। सबसे पहले जब भी आप मेकअप करें पहले पाने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें उसके बाद फेस को सूखा लें। जब चेहरा तरह सुख जाएं, तब आप कोशिश करें की जो भी मेकअप प्रोडक्ट है, वो वाटर प्रूफ होना चाहिए।

वाटरप्रूफप्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले सभी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें कि प्रोडक्ट वाटरप्रूफ होने के साथ साथ केमिकल फ्री भी होने चाहिए। इसके अलावा आप मेकअप करने से पहले आप चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। आपको सनस्क्रीन वह वाला इस्तेमाल करना है, जिसमें बीबी क्रीम और फाउंडेशन दोनों मिक्स आता है। ऐसा करने से चेहरे की स्किन को नुकसान नहीं होगा और स्किन सही रहेगी।

जेल वालेप्रोडक्टका करें इस्तेमाल

आप चेहरे पर जेल वाला प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपका मेकअप टिकाऊ बना रहेगा। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चेहरे पर इस्तेमाल करें। अगर आप मेकअप करते वक्त काजल, लाइनर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो वॉटर प्रूफ प्रोडक्ट ही चुने। यह आपके ईद वाले मेकअप को खास बनाने में मदद करेगा। ध्यान रहे मेकअप करते वक्त आप चेहरे के हिसाब से सही शेड का चुनाव जरूर करें।

ग्लॉस लिपस्टिक का चुनाव करें

यही नहीं अगर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप ग्लॉस लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। यह आपके मेकअप को खूबसूरत बनाने के साथ साथ आपकी स्किन को भी सुरक्षित रखेगा। जब आपका मेकअप पूरा हो जाएं तब आप आखरी में फिक्सर का इस्तेमाल करना न भूले।

2 - 2025-03-26T134450.675

इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा आप चेहरे पर मेकअप को लगाने से पहले सही तरीके से क्लींजिंग जरूर करें इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करना ना भूले। मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा और मेकअप को आसानी से फैलने में मदद करेगा।
नोट: चेहरे पर कसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, नहीं तो कुछ लड़कियों को इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं।

Share this story

News Hub