मार्च महीने में नगर निगम के लैंड बैंक में 420 करोड़ की सरकारी भूमि का समावेश

WhatsApp Channel Join Now
मार्च महीने में नगर निगम के लैंड बैंक में 420 करोड़ की सरकारी भूमि का समावेश


मार्च महीने में नगर निगम के लैंड बैंक में 420 करोड़ की सरकारी भूमि का समावेश


वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर शहर के नव विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमियों को चिन्हित कर, कब्जा लेने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में मार्च माह में 42 बीघे सरकारी भूमि को चिन्हित कर कब्जा लिया गया है, जिसकी बाजार दर लगभग 420 करोड़ रुपये है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह भूमि पहाड़ी, कंदवा, पोगंलपुर, सुल्तानपुर, कोदोपुर, मकदुमपुर, गणेशपुर और वाजिदपुर जैसे क्षेत्रों में स्थित है। इस भूमि पर नगर निगम द्वारा कब्जा कर बैरेकेटिंग का कार्य भी गति से चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को रोका जा सके।

नगर आयुक्त ने बौलिया शिव मंदिर तालाब का किया निरीक्षण

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को लहरतारा वार्ड स्थित बौलिया शिव मंदिर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और मार्ग के किनारे पड़े मलवे को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सीवर और जल निकासी की समस्याओं को शीघ्र हल किया जाए। नगर आयुक्त को बताया गया कि यह तालाब आसपास के लोगों द्वारा पिंडदान, दर्शन और पूजा के लिए उपयोग किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने लहरतारा वार्ड स्थित बौलिया मार्ग पर शिव मंदिर तालाब में ड्रोन के माध्यम से एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए, ताकि तालाब में किसी प्रकार की मच्छरजनित बीमारियों को रोका जा सके। अफसरों के अनुसार इन कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub