जन-जन के सहयोग से निर्मल हो रहीं गंगा, स्वच्छ दिखाई दे रहे गंगा के घाट

WhatsApp Channel Join Now
जन-जन के सहयोग से निर्मल हो रहीं गंगा, स्वच्छ दिखाई दे रहे गंगा के घाट


—स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों से परिवर्तन, अब भी बहुत कुछ करना शेष : गंगा विचार मंच

वाराणसी, 24 मार्च (हि.स.)। जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे के गंगा विचार मंच वाराणसी महानगर और जेटली ताइक्वांडो क्लब के सदस्यों ने सोमवार को गायघाट से लेकर बूंदी परकोटा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यों ने श्रमदान कर गंगा नदी की तलहटी से कूड़े-कचड़े निकाले। घाट पर दुकानदारों व पिंडदान करा रहे पुरोहितों से सफाई बनाए रखने के लिए विशेष आग्रह किया।

इस दौरान घाटों पर गंगा स्नान के दौरान साबुन, शैंपू का प्रयोग करने वाले लोगों को भी रोका। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि अभियान में कई सामाजिक संस्थाओं के लोग जुड़कर गंगा सेवा में सहयोग कर रहें हैं। जन-जन के सहयोग से ही मां गंगा के निर्मलीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता सरकार की नीतियों के साथ ही जन सहयोग पर भी निर्भर होती है। बात करें यदि स्वच्छता अभियान की तो यह पूर्ण रूप से जन भागीदारी पर टिकी है। मोक्षनगरी काशी में मोक्षदायिनी मां गंगा की स्वच्छता के लिए तमाम जतन किए जा रहें हैं। रोजाना वाराणसी के घाटों पर जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम की ओर से नियुक्त कर्मचारियों के साथ नमामि गंगे की टीम श्रमदान कार्य में भी जुटी दिखाई पड़ती है। सफाई के लिए लोगों से सिर्फ कह देने मात्र से प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसे करके दिखाने से अधिक प्रभाव पड़ता है। अभियान में जय विश्वकर्मा, शालिनी गोस्वामी,अंकिता जेटली, सपना वर्मा, सोनी, प्रवीण यादव, सिद्धि, विराट, तनिष्का, गीता आदि ने भागीदारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub