तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

WhatsApp Channel Join Now

बाराबंकी, 23 मार्च (हि.स.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरी अलादासपुर में रविवार को मछली पकड़ने गए एक 50 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक गुनौली गांव निवासी जगत नारायण निषाद रविवार को चौरीअलादास पुर गांव स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे। लेकिन अचानक पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए। तालाब में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में जगत नारायण के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story

News Hub