युवाओं को वीर शहीदों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए: शशांक शेखर सिंह

जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया नामक राजनैतिक दल की हुई घोषणा
लखनऊ,23 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के बैनर तले यू.पी.प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में शहीद दिवस पर काकोरी स्तंभ हजरतगंज में तथा अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की आज़ादी एवं समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीर शहीदों के आदर्शों पर चलने एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए ।
शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि जातिवादी नेता व पार्टियाँ समाज में नफरत पैदा कर रही हैं तुष्टीकरण की राजनीति में जनता पिस रही है। बेरोजगार के मुद्दे पर सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हो चुकी है । बेरोजगार युवा नशे एवं अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं।
जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया की घोषणा
शहीद दिवस के मौके पर जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (J.P.I) नामक दल की औपचारिक घोषणा की गयी। शशांक शेखर ने बताया कि पार्टी अमर शहीदों, महापुरुषों विशेष कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, लोकनायक जय प्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कार्य करेगी। पार्टी के मुख्य एजेंडे में समता,समानता व समरसता के सिद्धांत पर बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार,जातिवाद,पूँजीवाद व विरासत की राजनीति को समाप्त कर अधिक से अधिक युवाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। गैर राजनैतिक रूप से मंच के बैनर तले महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में छात्र हितों की लड़ाई को तेज करेंगे ।
इस मौके पर डॉ0 अवनीश कुमार राय,एड0 संग्राम सिंह,मनोज सिंह,रमेश सिंह,जोगेंद्र मौर्या,सतीश चौहान,भोले शंकर विश्वकर्मा, शेर बहादुर सोनकर,मो0 रईस,विजय प्रकाश पांडेय,श्यामसुन्दर गुप्ता,अमित सिंह,अंकित गुप्ता,एड0 पंकज सिंह, ,अभिषेक यादव,मोहित यादव,एस0के0 तूफानी,संजय सिंह,डॉ0 परवेज़ खान,हरेंद्र प्रसाद,रुचि रावत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन