संभल में पुलिस, आरआरएफ ने फ्लैग मार्च किया

WhatsApp Channel Join Now
संभल में पुलिस, आरआरएफ ने फ्लैग मार्च किया


संभल, 24 मार्च (हि.स.)। शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ़्तारी के बाद सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद्र के नेतृत्व में इलाके में एक बार फिर पुलिस ने पैदल गश्त किया।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने नखासा क्षेत्र में पैदल गश्त की गई ह। यह लाेगाें में एक विश्वास बहाली है, जिसमें आश्वस्त किया जाता है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कहीं भी कोई अपराधी, जो हिंसा आदि में शामिल रहा है वह बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रवियाें पर कार्रवाई जारी रहेगी। सभी का दायित्व है कि साक्ष्य प्रस्तुत करें, जिस पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की कोई भी निर्दोष इस प्रकरण में नहीं फंसे। लेकिन जो दोषी है उन पर कठोर कार्रवाई होगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ लाेगाें से शांति बनाए रखने की अपील की।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub