रुड़की में मुख्यमंत्री ने किया गंगा आरती का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
रुड़की में मुख्यमंत्री ने किया गंगा आरती का शुभारंभ


रुड़की में मुख्यमंत्री ने किया गंगा आरती का शुभारंभ


हरिद्वार, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित गंगा आरती का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने पूर्ण विधि विधान के साथ नवसंवत्सर चौत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा की आरती के शुभारंभ को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे।

कार्यक्रम में राज्य सभा सासंद नरेश बंसल, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी, रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा अध्यक्ष रुड़की डॉ मधु सिंह, भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता,सुरेश चंद्र जैन, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी , जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल,एसपी सिटी शेखर सुयाल व अन्य विशिष्ठ अतिथिगण, नगर निगम रूड़की के समस्त पार्षदगण, नगर निगम रुड़की के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub