अमर वीर सपूतों की शहादत को याद कर नम हुईं आंखें

WhatsApp Channel Join Now
अमर वीर सपूतों की शहादत को याद कर नम हुईं आंखें


गोरखपुर, 23 मार्च (हि.स.)। शहीद दिवस के अवसर पर नई दिशा सेवा ट्रस्ट, सुमन सेवा संस्थान एवं बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग) द्वारा बौद्ध संग्रहालय के सभागार में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में अमर वीर सेनानियों के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक परिजनों को पूर्वाचल रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानन्द राय, विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कर्नल डॉ. रामाश्रय मिश्रा, अखिलदेव त्रिपाठी आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बौद्ध संग्रहालय के उप-निदेशक डॉ. यशवंत सिंह ने की l अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां भारती के लिए सर्वस्व न्योछावार करने वाले सपूतों की शौर्यगाथा और वीरगति को राष्ट्र याद कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता है।शहीदों के परिजनों का सम्मान समाज व राष्ट्र का सम्मान है।

शहीद सम्मान समारोह के आयोजक नई दिशा सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कृष्ण कुमार तिवारी, सुमन सेवा संस्थान के आदित्य द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन को कराने का मुख्य उद्देश्य उन शहीदों के परिजनों के प्रति समाज का ध्यान आकर्षित करना ही नहीं अपितु समाज का उन परिवारजनों के प्रति दायित्व बोध कराना है। शहीद अपने प्राणों की आहुति दे कर समाज व इस राष्ट्र हेतु अपने कर्त्तव्यओं का निर्वहन करता है लेकिन उनके परिवार के लाेगाें को आज हम भुला दे रहे लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश भी देना है कि वे परिवार हम सभी के परिवार हैं और हमारा भी उस परिवार के प्रति कुछ कर्तव्य है।

इस अवसर पर प्रो. सुषमा पाण्डेय, कैप्टन ओ. पी. मिश्र, डॉ. शशि भूषण शर्मा, कैप्टन सत्य नारायण, राहुल गुप्ता, राजा त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, शिवम पटवा, अजय तिवारी, कुदेव सिंह, ग्रीस राज त्रिपाठी, अभिषेक मिश्र, चंद्रपाल सिंह यादव, गोलू तिवारी, सूबेदार मेजर राजेश सिंह, सूबेदार मेजर बी के मिश्र, सूबेदार देव नारायण आदि की भूमिका सराहनीय रही।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story

News Hub