महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

WhatsApp Channel Join Now

हाथरस, 25 मार्च (हि.स.)। हाथरस क्षेत्र के गांव कुकरगवां में एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर के एक कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे पर लटका मिला।

घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी वहां आ गए। शुरुआत में मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया, लेकिन बाद में दोनों पक्ष शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करने लगे। पुलिस और परिजनों के बीच काफी देर तक पोस्टमॉर्टम को लेकर बहस होती रही। दोनों पक्षों को समझाने के बाद अंततः पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति बनी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के दो पुत्र हैं, जो बाहर नौकरी करते हैं। एक बेटा सीआरपीएफ में तैनात है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story

News Hub