भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर ईडी ने की छापेमारी, करोड़ों रुपये मिले

WhatsApp Channel Join Now
भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर ईडी ने की छापेमारी, करोड़ों रुपये मिले


पटना, 27 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना में गुरुवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हुई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। ईडी की टीम टेंडर घोटाले में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पूर्णेन्दु नगर में तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों की माने तो अभी तक की कार्रवाई के दौरान ही ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं,जिसकी गिनती के लिए जांच टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई है। फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापामारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है टेंडर को मैनेज करने के नाम पर विभाग में बड़ी गड़बड़ी की जा रही थी, जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। सुबह-सुबह छापेमारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story

News Hub