वाराणसी में BSA ऑफिस और सांस्कृतिक संकुल पर जड़ा ताला, टैक्स न चुकाने पर निगम की कार्रवाई

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की सख्ती के चलते सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। गृहकर न चुकाने पर नगर निगम ने BSA ऑफिस और सांस्कृतिक संकुल पर ताला जड़ दिया। दोनों विभागों पर गृहकर के रूप में 7 लाख से अधिक बकाया था।

गृहकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान के तहत संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद और कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे बीएसए ऑफिस पर कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार, BSA ऑफिस पर 6.73 लाख रुपये का गृहकर बकाया था। बार-बार नोटिस देने और वसूली के प्रयासों के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया, जिसके बाद नगर निगम ने यह कड़ा कदम उठाया।

संयुक्त नगर आयुक्त के निर्देश पर BSA ऑफिस को सील कर निगम का ताला लगा दिया गया। इसी तरह सांस्कृतिक संकुल पर भी बकाया न चुकाने के चलते ताला जड़ा गया। नगर निगम की इस कार्रवाई से अन्य सरकारी विभागों में भी चिंता बढ़ गई है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this story

News Hub