पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन


कटिहार, 30 मार्च (हि.स.)। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा कोल्हापुर और कटिहार के बीच प्रत्येक दिशा में 04-04 फेरों के लिए चलेगी। इन ट्रेनों के यात्रा मार्ग, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पश्चिमी रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है।

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार को बताया कि ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा 6 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर और कटिहार के बीच प्रत्येक दिशा में 04-04 फेरों के लिए चलेंगी।

सीपीआरओ ने बताया कि 10 अप्रैल (गुरुवार) से ट्रेन संख्या 01065 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - नारंगी) समर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को नारंगी 11:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 13 अप्रैल, 2025 (रविवार) से ट्रेन संख्या 01066 (नारंगी - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) समर स्पेशल नारंगी से 05:25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 08:25 बजे पहुंचेगी।

कपिंजल किशोर ने बताया कि 06 अप्रैल (रविवार) से ट्रेन संख्या 01405 (कोल्हापुर - कटिहार) समर स्पेशल कोल्हापुर से 09:35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को कटिहार 6:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 08 अप्रैल (मंगलवार) से ट्रेन संख्या 01406 (कटिहार - कोल्हापुर) समर स्पेशल कटिहार से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को कोल्हापुर 15:35 बजे पहुंचेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story

News Hub