अशोकनगर: विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चल, सरकार को जवाबदेही बनाने हो पत्रकारिता: सिंधिया

अशोकनगर, 30 मार्च(हि.स.)। पत्रकार, पत्रकार जगत के नवरत्न गणेश शंकर विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलते हुए सरकार को जवाबदेही बनाने का कार्य करें। पत्रकारों का दायित्व प्रजातंत्र में संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में पहरेदार और संरक्षक का कार्य है।
यह बात केन्द्रीय दूर संचार मंत्री एवं क्षेत्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार गुड़ी पड़वा के दिन जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति दिवस एवं संघ की नवीन कार्यकारिणी शपथ विधि एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर बोलते हुए कही।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा एवं गणेश शंकर विद्यार्थी जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर हुई।इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का संघ के अध्यक्ष अरविन्द जैन एवं महासचिव देवेन्द्र ताम्रकार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आए अविभाजित गुना के वरिष्ठ पत्रकार नारायण जे.आचार्य, महावीर सिंह तोमर, योगेन्द्र लुम्वा का संरक्षक मण्डल से नीरज शुक्ला एवं पवन जैन उपाध्यक्ष मनोज कलाकार द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया।केन्द्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नवीन कार्यकारिणी को गुड़ी पड़वा पर बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस अवसर में पत्रकार संघ को जिम्मेदारी भी दे रहा हूं कि प्रजातंत्र में पत्रकारों की बहुत जिम्मेदारी है, संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में वह पहरेदार और संरक्षक भी हैं। हर एक को सचेत और सूचित करना पत्रकारों के ऊपर जिम्मेदारी का कार्य है।
सिंधिया ने कहा कि आजादी के समय मोबाइल रूपी डब्बा नहीं हुआ करता था। पत्रकार लिखकर एक एक गांव से दूसरे गांव सूचना पहुंचाते थे। उस समय पत्रकार जगत के नवरत्नों में गणेश शंकर विद्यार्थी ने पूरे देश को संगठित करने का कार्य किया। पत्रकार की कलम तलवार से भी तेज होती है। पर अब सोशल मीडिया का ट्रैंड आ गया है, फेक न्यूज चल रहीं हैं। पत्रकारों की जिम्मेदारी है लोगों को फेक न्यूज और सत्य न्यूज में अंतर बताना।
सिंधिया ने कहा कि में पत्रकार संघ को जिम्मेदारी देता हूं कि अशोकनगर एवं आसपास के क्षमतावान युवक-युवतियों को पत्रकारिता के लिए प्रेरित करें, उनकी पाठशालायें शुरू करें, एआई का इस्तेमाल करें।
उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार जगत में आदत हो गई है कि सेंसिटिव न्यूज करो पर समाज में हो रहे अच्छे काम भी दिखाओ, देश की जनता को क्या दिखा रहे हो इस पर विचार कर पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जी के आदर्शोँ पर चलने के साथ वरिष्ठ पत्रकारों को मॉडल मानकर पत्रकारिता करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के संरक्षक मनोज जैन ने जिला पत्रकार संघ के विस्तार पर प्रकाश डाला एवं स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष अरविन्द जैन ने दिया।
अविभाजित गुना एवं अशोकनगर के वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित
इस अवसर पर अविभाजित गुना जिले के वरिष्ठ पत्रकार नारायण जे.आचार्य, महावीर सिंह तोमर, योगेन्द्र लुम्वा का जिला पत्रकार संघ के तत्वाधान में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं जिले भर से आए वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद राय, शिवकांत शर्मा, राजीव भगत, श्रवन ओझा आदि एवं युवा पत्रकारों में स्वदेश शर्मा, आदित्य त्रिवेदी, निर्मल विश्वकर्मा, अवनीश त्रिवेदी, गनेशराम सोनी आदि पत्रकारों को सम्मानित किया। वहीं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.डीके जैन, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.योगेश मिश्रा को भी पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया।
सफलता का रहस्य, हनुमान चालीसा पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर सिंधिया ने वरिष्ठ पत्रकार नीरज शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक श्री हनुमान चालीसा सफलता का रहस्य का विमोचन भी किया।आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी, चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मानोरिया, कलेक्टर सुभाष द्विवेदी, एसपी विनीत जैन एवं आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार