जेल गए युवक ने साथी को फंसाने के लिए रचा षडयंत्र, पोल खुली तो फिर पहुंच गया जेल

WhatsApp Channel Join Now
जेल गए युवक ने साथी को फंसाने के लिए रचा षडयंत्र, पोल खुली तो फिर पहुंच गया जेल


फिरोजाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। चोरी के आरोप में जेल गए अभियुक्त ने साथी युवक को फंसाने का षड्यंत्र रच डाला। पुलिस की पूछताछ में सच सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।मामला थाना दक्षिण क्षेत्र से जुड़ा है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला करबला गली नं 10 निवासी गोपाल पुत्र प्रमोद ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि शिवा पुत्र वीरेन्द्र निवासी करबला गली नम्बर 05 थाना दक्षिण को उसने देशी तंमचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पकड लिया है। सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस सूचना की मौके पर गहनता से जांच की तथा फोन करने वाले गोपाल से भी कडाई से पूछताछ की गयी तो सच सामने आ गया। कालर गोपाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने चोरी का सामान खरीदा था जिसमें वह व उसके पिता जेल गये थे। मुझे शक था कि मुझे शिवा ने पुलिस से पकडवाया है इसलिए मैंने शिवा के पास प्लाट में एक तंमचा व 2 कारतूस 315 बोर रख दिया था तथा उससे मारपीट भी की थी। जिसकी सूचना मैंने यूपी 112 को दी थी। थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही फोन करने वाले अभियुक्त गोपाल पुत्र प्रमोद राठौर निवासी करबला गली नम्बर 10/3 थाना दक्षिण को एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story