संभल : थाना हयातनगर परिसर में लगी आग, थाने में खड़े वाहन जले

मुरादाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना हयातनगर में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। इस आग ने थाना परिसर में खड़े कई दोपहिया, चौपहिया व बड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
थाना हयातनगर प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि आज शाम उन्हें सूचना मिली कि थाना परिसर में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई है। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग भी थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आग बेकाबू होते ही सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई थीं और काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल