आग लगने से 30 बीघा फसल हुई जलकर खाक
उन्नाव, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुरवा ब्लाक के गांव त्रिपुरारपुर में दोपहर को गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लगभग तीस बीघा फसल जल कर नष्ट हो गई।आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शनिवार की दोपहर में विकास खंड के गांव त्रिपुरारपुर में लगभग 30 बीघे गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई वहीं घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जहां दमकल की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी से गांव के किसानों में उषा शुक्ला तीन बीघा, नागेंद्र 16 बीघा, विनोद 3 बीघा, कुंवारा डेढ़ बीघा, प्रमोद 2 बीघा, शिव कुमार 2 बीघा, प्रेम शंकर 2 बीघा, गजराज 6 बीघा, बिंदा शंकर, सुरेश कुमार, कुलदीप, सहित लगभग दो दर्जन किसानों की तीस बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लेखपाल राजेश ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी है। वहीं इस संबंध में फायर ब्रिगेड प्रभारी राममिलन से जानकारी की गई तो बताया कि सूचना पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित