दर्दनाक सड़क हादसा तीन की मौत तीन गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now

आगरमालवा, 05 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन-झालावाड़

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-552जी पर आगरमालवा जिले में शनिवार दो बाईकों की हुई आमने-सामने

भिडंत में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायल हो गये, जिनका उपचार आगरमालवा

जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ मार्ग पर ग्राम

बर्डाबरखेडा जो ये घटना है। आगरमालवा जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी

संतोष वर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में काजल पिता राजू व आकाश निवासी

उज्जैन की मौके पर ही मौत हो गई एवं उज्जैन में उपचार हेतु रेफर किये गये राजू की उज्जैन

में ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाईक पर सवार महेश पिता कालूलाल, दिनेश पिता रामचन्द्र

सुमन, सोनू पिता बालचन्द्र सुमन निवासी रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान गंभीर रूप से

घायल हो गये, जिनमें से सोनू पिता बालचन्द्र सुमन निवासी रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान

को उपचार हेतु उज्जैन भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों युवक आगरमालवा जिला मुख्यालय

के मोतीसागर तालाब किनारे स्थित केवड़ा स्वामी भैरवनाथ के दर्शन करने आ रहे थे। वही

उज्जैन निवासी मृतक जिले के नलखेड़ा स्थित पीताम्बरा सिद्धपीठ माँबगलामुखी मंदिर दर्शन

करने जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story